STORYMIRROR

Kunj Nagar

Others Children

3  

Kunj Nagar

Others Children

घर

घर

1 min
6

घर हमारा प्यारा है

घर सबसे न्यारा है घर दुख में सहारा है

घर खुशियों का फव्वारा है

पूरी दुनिया में हम जहां भी जाते हैं

अंत में हम घर ही आते हैं

जितनी भी दौलत बढ़े शांति तो घर आकर ही मिले

रोज़ घर में माँ के हाथ का खाना खाते

बहन के साथ गीत गाते हैं

पापा हमें कहानी सुनाते रात होने पर सो जाते

ये थी मेरी घर की कहानी

यह कहानी लगी मुझे बहुत सयानी

अब रहता हमारे घर में कोई अंजानी उम्मीद है

कि वो ना करे हमारे घर को कोई हानि


Rate this content
Log in

More hindi poem from Kunj Nagar

घर

घर

1 min read