घर
घर
1 min
6
घर हमारा प्यारा है
घर सबसे न्यारा है घर दुख में सहारा है
घर खुशियों का फव्वारा है
पूरी दुनिया में हम जहां भी जाते हैं
अंत में हम घर ही आते हैं
जितनी भी दौलत बढ़े शांति तो घर आकर ही मिले
रोज़ घर में माँ के हाथ का खाना खाते
बहन के साथ गीत गाते हैं
पापा हमें कहानी सुनाते रात होने पर सो जाते
ये थी मेरी घर की कहानी
यह कहानी लगी मुझे बहुत सयानी
अब रहता हमारे घर में कोई अंजानी उम्मीद है
कि वो ना करे हमारे घर को कोई हानि
