STORYMIRROR

Tushar Sharma

Others

3  

Tushar Sharma

Others

...गए बदल

...गए बदल

1 min
306

एक नयी कभी पुरानी सी,

ढूंढता रहा हूँ उस तलाश को,

पाके उसे खुश था पल दो पल ,

फिर आँखों के कायदे गए बदल। 


देख लेता हूँ कभी कभी,

उन रुकी हुई तस्वीरों को,

वो भी देखो पीली हो गयी,

जैसे वक़्त के दामन गए बदल। 


पढ़ लेता हूँ आज भी,

उन खण्डरों की कहानी को,

लड़ रहे है शायद खुद से ही,

शहर और गाँव दोनों के आदमी गए बदल। 


ज़िन्दगी घड़ी बन रही है,

घंटो में बाँट दिया है हिस्सों को,

मशीन सा होता जा रहा हूँ ,

उन्मुक्ता के दायरे हैं गए बदल। 


Rate this content
Log in