STORYMIRROR

Nikhil Tripathi

Others

3  

Nikhil Tripathi

Others

फ़र्ज़ करो अगर

फ़र्ज़ करो अगर

2 mins
267

फर्ज करो कि तुम्हारी हर फरियाद कुबूल हो जाती अगर

फर्ज करो की तुम्हारी हर ख्वाहिश चलती तुम्हारी मर्जी की डगर

क्या फिर भी तुम्हारी शिकायतों का दौर यूँ ही रहता

क्या तब भी तुम रोज अपने होने पर सवाल करते?


अच्छा चलो..


फर्ज करो की दौलतों का ढेर पे बैठे होते तुम

फर्ज करो की दुनिया के सिरमौर होते तुम,

क्या फिर भी किसी दूसरी वसीयत को कोस रहे होते?

क्या फिर भी गुलामी की फजीहत यूँ कर रहे होते?


कैसे गुलाबी हो गये तुम देखो जरा ये सारी बातें फर्ज करके..

लगा तुम्हें,हुकूमत हो मेरी चाहे हो जैसे।


ठहरो मगर और सोचो जरा ये सब कैसे होता..

आयाम और भी है

तुम न होते यहां यूँ अगर ऐसे

तो शायद इन हालात में कोई और होता।

किसी की ख्वाहिशों कि कुर्बानी तो तय थी

तुम न होते तो कोई और होता।


शिकायती लहजे में रूबरू होता वो भी दुनिया से

अपनी हर आफत को देखकर तुम्हारी ही तरह खुद को बदनसीब समझता,

लम्हे लम्हे कोसता अपनी हर फकीरी को

लोगों की मेहरबानी का मोहताज रहता।


कुछ दिख रहा है शायद तुम्हें

मैं किस ओर ले जा रहा हूँ..

आइना नहीं फिर भी आइने सी तस्वीर दिखला रहा हूँ।


दिख रहा है तुम्हें....


नहीं हो तुम ख्वाहिशों भरे कोई पुतले

ना ही वो मोम जो गुलामियों मे जले।


नही हैं सिर्फ खुशी किसी एक के हिस्से

ना ही हैं दुनिया में सिर्फ गम के किस्से।


है अगर तो सिर्फ फरियाद का बाजार

किसी के हिस्से की नफरत,

किसी के हिस्से का प्यार।



Rate this content
Log in