एक लड़की थी
एक लड़की थी
1 min
170
एक लड़की थी
जो खुद को खो रही थी
सबको हंसा कर
खुद रो रही थी
सबको प्यार सिखा कर
ख़ुद दूर हो रही थी
सबको साथ लाकर
खुद अकेली हो रही थी
सबको जोड़ कर
खुद बिखर रही थी
थक चुकी थी झूठ से
हार चुकी थी खुदा से
बदल दिया हालातों ने
सिखा दिया बाहर से मुस्कुराना जिंदगी ने
नहीं रही किसी से कोई भी आस
दूर कर देते हैं वो जो होते हैं सबसे खास
अकेला रहना सीख रही है
खुद को फिर से ढूंढ रही है।
