STORYMIRROR

Ajita Mishra

Children Stories Inspirational Children

4  

Ajita Mishra

Children Stories Inspirational Children

एक दिवस दादा दादी के नाम

एक दिवस दादा दादी के नाम

1 min
262

दादा दादी जब घर में आते

झोली भरकर खुशियां लाते

रोज सुबह हम घूमने जाते

लड्डू पेड़े हलवा खाते


अपना छोड़कर मुझे मनाते

रात को चंदा तारे दिखाते

दादा दादी जब घर पर आते



छोटी शरारत मैं भी करता

कुछ चिड़चिड़े वह भी होते

लेकिन हम फिर घुल-मिल जाते

चैन से लूडो कैरम खेलते

दादा दादी जब घर में आते



दादी के कान सुनते कम

दादा चिल्लाते भरते दम

बड़ा अनोखा मेल दोनों का

चूहा बिल्ली जैसे बुढ़ापा


दादा दादी का दिवस आज

उनकी महात्ता समझे समाज

कोटि नमन उनके चरणों को

यह संदेश पहुंचे विश्व को।


Rate this content
Log in