STORYMIRROR

Teena Karamveer

Others

3  

Teena Karamveer

Others

एक दिन लिखा था मैंनेअपना नाम,

एक दिन लिखा था मैंनेअपना नाम,

1 min
154

एक दिन लिखा था मैंने

अपना नाम,

तुम्हारे नाम के साथ

देखते बनती थी,

चमक अक्षरों की

 

 एक चिट्ठी भी लिखी थी

 तुम्हारे नाम

 आज तक जिसे

 डाक में डाल न पाया


अचानक देखता हूं 

चिट्ठियों में जान आ गई है

उड़ने लगी हैं

तुम्हारा पता पूछ रही हैं

जाने किस-किस से...


Rate this content
Log in