STORYMIRROR

एक अंडा

एक अंडा

1 min
25K


एक अंडा

   -दिविक रमेश

 

मेज पर अण्डे हैं पाँच और

हम चार हैं ।

 

अगर आ जाऐ कोई अच्छा-सा मेहमान

तो उसे भी

एक अण्डा ज़रूर खिलाऐंगे।

 

पर आते कहाँ हैं शिल्पी के पापा

हम ही जाते हैं उनके यहाँ।

 

कुछ लोगों के घर

हम ही जाते रहते हैं अक्सर।

 

क्या कोई नहीं देखेगा कभी

कभी-कभार ही सही

 

हमारा भी नाश्ता

लगता है मेज पर।

 

हम भी खाते हैं

नाश्ते में अण्डा।

 

मेहमान के आने पर

हम भी

छिपा नहीं लेते

खाने की थालियाँ।

 

आज अगर आ जाऐं

शिल्पी के पापा

तो हम भी खिलाऐंगे उन्हें

नाश्ते में अण्डा।

 


Rate this content
Log in