STORYMIRROR

Yalik Patel

Others

3  

Yalik Patel

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
163

खिलते हुए फूलो से लेकर,

भीगी हुई मिट्टी तक,

बस तेरी महक चाहिए,

ऐ दोस्त मुझे बस तेरी

एक स्माइल चाहिए,


सूरज से ले के चाँद तक,

ज़मीन से ले के आसमान तक

तेरी कामयाबी चाहिए,

ऐ दोस्त मुझे बस तेरी

एक स्माइल चाहिए,


ख़्वाबों से ले के हकीक़त तक,

रास्तों से ले के मंज़िल तक

बस तेरा साथ चाहिए,

ऐ दोस्त मुझे बस तेरी

एक स्माइल चाहिए,


दुश्मन हो चाहे हजार मेरे,

पास हैं कई लोग खड़े,

पर कंधो पर तेरा ही

हाथ चाहिए,

ऐ दोस्त मुझे और कुछ नहीं

बस जन्मो जन्म तेरा ही

साथ चाहिए


Rate this content
Log in