STORYMIRROR

Priyanshi Sah

Others

3  

Priyanshi Sah

Others

दोस्त

दोस्त

1 min
334

जब तुम मेरी जिंदगी में आई,

तो साथ में खुशियां लाई।

मुझसे दोस्ती करके,

तुमने मेरी परेशानियां भगाई।

‎मुझे हँसना सिखा कर,

‎तुमने मेरा दर्द भगाया।

‎मुझे जीना सिखा कर,

तुमने मुझे मेरा महत्व बतलाया।

जब भी मैं गिरी,

‎तुमने मुझे संभाला।

हर परेशानी में तुमने,

मेरा हाथ थामा।

जब भी मुझे तुम्हारी जरूरत हुई,

तुम मेरे साथ हमेशा खड़ी हुई।

मुश्किलों में मेरे साथ,

सदा तुम ही रही।

मेरे माता-पिता से भी ज्यादा,

तुमने मुझको है समझा।

तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर पल,

मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं रहा।

मैंने ना कभी भगवान को देखा,

और शायद, कभी ना देख पाऊंगी।

लेकिन, अब जब, तुम मेरे साथ हो,

भगवान के बिना भी मैं रह जाउंगी।

मुझसे मिलकर तुमने,

मेरे भाग्य को सँवारा।

मेरी जिंदगी में कदम रख तुमने,

उसको स्वर्ग बनाया।

सच कहती हूँ, क्या अहमियत है

तुम्हारी मेरे लिए,

यह मैं शब्दों से बयान नहीं कर सकती।

तुम्हारा शुक्रिया मैं आसानी से,

अदा नहीं कर सकती।

जिंदगी बीत जाएगी,

पर तुम्हारा यह ऋण मैं चुका नहीं पाउंगी।

जब तुम मुझसे दूर जाओगी,

अपने आंसू मैं रोक नहीं पाऊंगी |

तुम्हारे जीवन का हर दुख,

‎भगवान मुझे दे दे।

मेरे जीवन की हर खुशी,

‎खुदा तुम्हें सौंप दे।

‎तुम्हारे जैसा दोस्त,

‎हर मनुष्य को मिले।

‎तेरा मेरा दोस्ताना,

‎सालों तक अमर रहे।।


Rate this content
Log in