धरती और आकाश...
धरती और आकाश...
1 min
195
धरती और आकाश
दिखते हैं बहुत दूर
लेकिन हैं बहुत पास
धरा को हम धरती कहते
और नभ को आकाश
धरती स्वस्थ बनाती है
और छत देता आकाश,,,
धरती माता खाना देती
आकाश बुझाता प्यास
दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे
दोनों मिलकर होते पूरे
नीले नीले बादलों का आकाश
हरा हरा धरती पर घास
दोनों भाई बहन के जैसे
रखे भरपूर प्रेम और विश्वास
धरती हमको ज़मीं देती
और छत देता आकाश,,,,
दोनों महत्वपूर्ण जीवन के हिस्से
एक ऊपर है तो दूसरा नीचे
एक सिखाता ऊपर उठने को
दूसरा सिखाती जुड़े रहने को
धरती हमारे नीचे रहती
और उपर रहता आकाश
धरती मां हमें भोजन देती
और आकाश बुझाता प्यास।
