STORYMIRROR

PASSIONATELY PØËT

Children Stories

3  

PASSIONATELY PØËT

Children Stories

धरती और आकाश...

धरती और आकाश...

1 min
210


धरती और आकाश

दिखते हैं बहुत दूर

लेकिन हैं बहुत पास

धरा को हम धरती कहते

और नभ को आकाश

धरती स्वस्थ बनाती है

और छत देता आकाश,,,


धरती माता खाना देती

आकाश बुझाता प्यास

दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे

दोनों मिलकर होते पूरे

नीले नीले बादलों का आकाश

हरा हरा धरती पर घास

दोनों भाई बहन के जैसे

रखे भरपूर प्रेम और विश्वास

धरती हमको ज़मीं देती

और छत देता आकाश,,,,


दोनों महत्वपूर्ण जीवन के हिस्से

एक ऊपर है तो दूसरा नीचे

एक सिखाता ऊपर उठने को

दूसरा सिखाती जुड़े रहने को

धरती हमारे नीचे रहती

और उपर रहता आकाश

धरती मां हमें भोजन देती

और आकाश बुझाता प्यास।



Rate this content
Log in