STORYMIRROR

धोखा

धोखा

1 min
14.7K


वो भागा तो ज़रूर

मगर भागने से पहले

वो मुस्कुराया और

उसको गले लगाया

और फिर-

उसकी पीठ में

छुरा भोंक दिया.

दिल में छोड़ने की टीस

इतनी गहरी थी कि

सिर्फ़ छुरा भोंकने से

उसका दिल नहीं भरा.

फिर उसने तलवार उठाई

उसकी गर्दन पर वार किया

और दो टुकड़े कर दिऐ-

भारत और पकिस्तान.

 


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్