STORYMIRROR

Prof. Buddhadev

Others

3  

Prof. Buddhadev

Others

डर था तो !

डर था तो !

1 min
393

पहचान खोने का डर था तो

खुद को अपना बना लिया


चहेरा बदलने का डर था

कोई ओर मोहरा लगा लिया


मौसम बदलने का डर था तो

तुफान को दोस्त बना लिया


जिंदगी बदलने का डर था तो

मृत्यु को मेहमान बना लिया


यूं नरक में जाने का डर था तो

वापस आने का मन बना लिया


यहाँ का स्वर्ग खोने का डर था तो

अपने मन को मंदिर बना लिया


कहता "देव" मत रखो कोई डर तो

अपने ही अंदर ईश्वर समा लिया


Rate this content
Log in