STORYMIRROR

डर भी पर लगता तो है न

डर भी पर लगता तो है न

1 min
14.5K


चटख मसाले और अचार

कितना मुझको इनसे प्यार!

नहीं कराओ इनकी याद

देखो देखो टपकी लार।

माँ कहती पर थोड़ा खाओ

हो जाओगी तुम बीमार

क्या करूँ पर जी करता है

खाती जाऊँ ख़ूब अचार।

पर डर भी लगता तो है न

सचमुच पड़ी अगर बीमार

डॉक्टर जी कहीं पकड़ कर

ठोक न दें सूई दो-चार।

 


Rate this content
Log in