चल अब जरा थोड़ी मौत से मुलाकात कर ले
चल अब जरा थोड़ी मौत से मुलाकात कर ले
'हे जिंदगी,' बहुत बाते कर ली तुझसे
चल अब थोड़ी मौत से बात कर ले
तू तो बहुत हसीं थी जिंदगी
चल अब जरा मौत का अहसास कर ले
कुछ पल की जिंदगी में हमने
बहुत कुछ देख लिया
जिंदगी जीने की चाहत तो पूरी हो गयी
चल अब जरा मौत से मुलाकात कर ले
ख्वाब सब जीने का देखते, मगर
क्यों हमें मौत से मोहब्बत हो गयी
तू भले ही बहुत हसीं थी मगर
दुनियादारी में ये मुस्कुराहट कहीं खो गयी
लगती बड़ी खिलखिलाती दुनिया ये
मगर हमने तो खामोशी से नजरे मिला ली
हमसे पहले उससे मिल ये मुस्कुराहट
पहले ही मौत की प्यारी नींद सो गयी
तुझसे मिलने की अब तमन्ना होने लगी है
'हे खामोशी' , जरा हमसे भी बात कर ले
बहुत प्यारी थी दुनिया की मोहब्बत
अब तू हमसे मोहब्बत का अहसास कर ले
इतना तो यकीन हो ही गया है जब
मुलाकात तुझसे होगी तो हँसकर गले लगाऊंगा
तुझसे मिलने का दिल करता है कभी कभी
चल जरा उस मौत से मुलाकात कर ले।
