छठी माई
छठी माई
1 min
212
भूखी है,मां हमारी
किया है,छठ मईया की आने की तैयारी
घर - घर बन रहे है,ठकुआ बहुत सारी
चेहरे पर खुशी
कर रहे ,सब सूरज भगवान की आने की तैयारी
चारो तरफ बज रहे हैं गाने की शोर
सभी मां पहन रही है ,लाल - लाल साड़ी
सभी लग रही हैं, छठी मईया की बेटियां सारी
ना भूख की आस,ना प्यास की आस
फिर भी सह लेती है,सारे दर्द मां हमारी।
