छोटी उम्र
छोटी उम्र
1 min
11
छोटी सी उम्र है
छोटी सी अभिलाषा
मैं जीना चाहू यहाँ किसलिए
ये समझ नही आता
उम्र कच्ची है
बाते सच्ची है।
कुछ करना चाहूं
बार बार हार जाता
दिल कहता ,,
मंजिल मिले या ना मिले
ये तो मुकद्दर की बात है।
हम कोशिश भी ना करें
ये तो गलत बात है।
