STORYMIRROR

Neha Thukral

Others

3  

Neha Thukral

Others

छोटी सी कविता छोटी बहन के लिए

छोटी सी कविता छोटी बहन के लिए

1 min
1.0K

तू बेटी है मेरी,

पर मैं मां नहीं तेरी,

मां कभी जलती नहीं बेटी से,

पर मैं चलती हूं कभी-कभी।


जब तू खुश होती है,

पर खुशी का हिस्सा मैं नहीं,

जब फोन तेरा आता है।


पर बात मेरी होती नहीं,

जब उपहार तेरे आते हैं,

पर पसंद मेरी होती नहीं,

जब याद तेरी आती है।


पर मैं कभी रोती नहीं,

जब आंसू तेरी आंखों में,

पर मैं वहां होती नहीं।


अब यहां कोई है नहीं,

जो पापा पर गुस्सा करता हो,

मम्मी से जो लड़ता हो,

भैया से कट्टी होता हो।


सबकी मिठास है तू,

हम सबकी खास है तू,

अब किसी ओर की खास बन गई,

हमारी जरूरत ही जैसे कम हुई।


खुश रहे हमेशा तू,

यह हमारी रब से दुआ हो,

तेरी जगह जो है दिल में,

वह जगह कभी किसी की न है,

न कभी किसी की हो।


Rate this content
Log in