STORYMIRROR

Vibha Katare

Others

3  

Vibha Katare

Others

बसंत की आस

बसंत की आस

1 min
297

गुनगुनी धूप में,

आँगन में पड़ी खाट पर,

आम से मिलती अधछनी छाँव में,


कोयल की कूक का

लोरी सा श्रवण करतीं,

आम की शाख को निहारती,


बौर आने के इंतज़ार में

खाट पर लेती दो वृद्ध आँखें,

भरोसे की आस लगाए

अगला बसंत भी देख पाने की।


Rate this content
Log in