बसंत का आगमन
बसंत का आगमन
1 min
265
हुआ बसंत का देखो आगमन
पेड़ों पर नए पत्ते आए
कोयल कूहुकी खुशबू महकी
चारों तरफ है मस्ती छाई।
प्रकृति का भी यौवन मचला
देख धरा, किरणें मुस्काई
हुआ बसंत का देखो आगमन
पेड़ों पर नए पत्ते आए
बारिश की रिमझिम बूंदों से
गमक उठी पृथ्वी ये सारी
निखरा रूप, घटा जब छाई,
हुआ बसंत का देखो आगमन
पेड़ों पर नए पत्ते आए।
