मेरी माँ
मेरी माँ
1 min
227
मेरी माँ सबसे प्यारी है,
दुनिया में सबसे न्यारी है।
कभी घोड़ा कभी हाथी बन,
बनाती मुझे राजकुमारी है।
मेरी माँ सबसे प्यारी है,
दुनिया में सबसे न्यारी है।
उसकी गोदी में चढ़,
दुनिया मैं पा जाती हूँ,
मेरी हर जिद्द पूरी कर,
बताती मुझे राजदुलारी है।
मेरी माँ सबसे प्यारी है,
दुनिया में सबसे न्यारी है।
