बस बातें ही बातें करते
बस बातें ही बातें करते
1 min
13.8K
बड़े अजीब मुझे तो लगते
एक्टर अमिताभ दादा जी।
कम्प्यूटर को समझ आदमी
बातें करते हैं दादा जी।
कौन बनेगा करोड़पति में
बस बातें ही बातें करते
’कम्प्यूटर जी करो लॉक करो तुम’
बड़े मज़े से उससे कहते ।
देख-देख मैंने भी उस दिन
कम्प्यूटर को वही कहा था।
कहाँ किया कुछ कम्प्यूटर ने
जैसा था बस वही रहा था।
अरे समझ में आया मुझको
क्या जादू तुम दादा करते?
ख़ुद चलाकर कम्प्यूटर को
सब को बुद्धू ख़ूब बनाते!
