बनानी है मुझे एक नयी पहचान
बनानी है मुझे एक नयी पहचान
A B C D अ ब क ड फोनिक्स का हमने मज़ा लिया है
फिर am an as at अक्षर जोड़ शब्द लिखा है
अब dam jam can pan cat bat शब्द आसानी से बन जाते हैं
और जो सुनने में समान हो वह रैमिंग वर्ड्स कहलाते हैं
a e i o u तो इंग्लिश में वॉवेल्स कहलाते हैं
हिंदी में अगर पढ़ना चाहो
स्वर अ आ इ ई कहलाते हैं
सौ बात की एक बात है
मेरे मन में एक सवाल है
इंग्लिश हिंदी भाषा है तो
विषय क्यों कहलाते हैं
भाषा अनेक है, विषय अनेक है
विषय तो भाषा में ही लिखते हैं
भाषा हमारा पक्का हो जाये
तो विषय खुद ही सरल हो जाये
कौन कहता है कहानियों को
केवल लिखा और पढ़ा जाता है,
हमारे टीचर ने तो हमें
गाकर कहानी सुनाया है
चित्र बनाकर रंग भरकर
मुश्किल विषयों को सरल किया है
नाटकीय रूपांतर करके
खुद समझा है, सबको समझाया है
तो आओ पढ़े और पढ़ाएं
सबको अनोखी पहचान दिलाए
जन्मदिन पर तोहफों के साथ
किताबों की गिनती बढ़ाएं
बीते हुए कल में जो सीखा
आज को उससे मैंने बदला हैं
अपने आने वाले कल के लिए
आज को खूबसूरत बनाया हैं
आँखों में सपने, दिल में ख़ुशी
लेकर मैं तो चल पड़ी हूँ
बढ़ती रहूँ मंज़िलों की तरफ,
मुड़ के न देखूँ समय की तरफ
डगमगाए नहीं अब मेरा ईमान
अब बनानी है मुझे एक नयी पहचान
अब बनानी है मुझे एक नयी पहचान
अब भरने दो मेरी कल्पना को उड़ान
गर बनानी है मुझे एक नयी पहचान
अब भरने दो मेरी कल्पना को उड़ान
गर बनानी है मुझे एक नयी पहचान
