बहन
बहन
1 min
43
तेरे साथ हूं मैं तू डर मत
मैं तेरा भाई तू मेरी बहन
चलेंगे साथ साथ
उड़ेंगे साथ साथ
तू रुक मत
कोई भी तकलीफ़ आयेगी
सह लूँगा मैं तू डर मत
तेरी मुस्कुराहट के लिए
जान भी दे दूंगा मैं
तू कभी भी रोना मत
तेरे बाल खींचूं मैं
पर उसी बाल की
चोटी भी बनाऊं मैं
तू हमेशा खुश रहे
यही प्रार्थना करूँगा मैं
