STORYMIRROR

Priti Vishwakarma

Others

4  

Priti Vishwakarma

Others

भारत हमको जान से भी प्यारा है

भारत हमको जान से भी प्यारा है

1 min
279

अपना भारत देश हमें, जान से भी प्यारा है,

हम है हिंदुस्तान के,और ये हिंदुस्तान हमारा है..


सुनकर गीत वतन के, रौंगटे खड़े हो जाते है,

वीर सपूत इस धरती पर,मर मिट तक जाते है,

है संतान इसी भूमि के, ये अभिमान हमारा है,

हम है हिंदुस्तान के,और ये हिंदुस्तान हमारा है..


इसकी आन के खातिर, वीरों ने लहू बहाया है,

जान भी अपनी देने से,एक पल न घबराया है,

सब कुछ वार देंगें इस पर,ऐसा प्रण हमारा है,

हम है हिंदुस्तान के,और ये हिंदुस्तान हमारा है..


रोम रोम तक है अपना, मातृभूमि पर कुर्बान,

इसकी प्यारी है हमको, आन, मान और शान,

अपना ये भारत देश हमें, प्राणों से भी प्यारा है,

हम है हिंदुस्तान के,और ये हिंदुस्तान हमारा है..


नहीं झुकने देंगे कभी भी, ये तिरंगा अपना हम,

लहराएगा जब तक, खिला रहेगा अपना चमन,

रगो में भी बहती देखो, ये देशभक्ति की धारा है,

हम है हिंदुस्तान के, और ये हिंदुस्तान हमारा है...


Rate this content
Log in