बेरोजगार हो गए!!
बेरोजगार हो गए!!
1 min
31
दस्तूर अ मुश्किलें में हम ही नहीं
की सड़क पे चद्दर डाल सो गए
पैसा घर से आया, कोचिंग की फीस
और बस्ते में किताबों को ढो गए
पड़ लिख बेरोजगारी की शाम
सोच कर रो गए फिर सो गए
Mp चुनाव भी तो कैंसल हो गए
अब अनपढ़ नेता भी बेरोजगार हो गए ।।
