बेहतर मिट्टी होना है
बेहतर मिट्टी होना है
तेरे साथ हँसने से अच्छा अकेले रोना है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
अगर तू है हीरा तो मेरे लिए काफ़ी सोना है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
अगर तेरे साथ होकर पा सकता हूँ सब कुछ
तो बेहतर अकेले रह के सब खोना है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
तेरे साथ दुनिया देखने से अच्छा
अकेले देखना किसी चारदीवारी का कोना है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
तेरे साथ पुण्य कमाने से अच्छा
अकेले में किये पाप धोना है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
तेरे साथ बैठ के हीरों के हार जड़ने से अच्छा
अकेले में मोतियों की माला पिरोने है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
तेरे साथ रह के प्यार के फल खाने से अच्छा
अकेले में नफ़रत के बीज़ बोना है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
तेरे साथ खुली आँखो से ख़्वाब देखने से अच्छा
आँखें बंद कर झूठी नींद सोना है
पर तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
तू तो मतलब से हँसाती है मुझको
तुझसे अच्छा तो बेमतलब बेवक़्त हँसाता एक खिलौना है
इसलिये तेरी यारी से बेहतर मिट्टी होना है !
