बचपन
बचपन
1 min
207
बस इतनी सी दुआ हैं मेरी रब से
फिर से मेरा बचपन दे दे
खेलकूद मौज मनाऊँ
घर का छोटा सा आँगन दे दे
कब सुबह हुयीं, कब शाम ढली
बेखबर रहने की कमियां दे दे
तितली के पिछे दौड़ लगाऊँ
बचपन की फिर से सारी खुशियाँ दे दे
शाम ढले जब थक के घर को लौटे
सोने को माँ का आँचल दे दे
सही गलत का न एहसास रहे
मन को फिर से इतना चंचल कर दे
हर वक्त साथ रहते थे जो मेरे
फिर से ऐसे दोस्तों की संगत दे दे
जीवन जीने की जहां सदा चाह रहे
ऐ रब, इतनी सी मेरी मिन्नत सुन ले
