STORYMIRROR

Lipika Singh

Others

4  

Lipika Singh

Others

बचपन

बचपन

1 min
207

 बस इतनी सी दुआ हैं मेरी रब से 

फिर से मेरा बचपन दे दे 

खेलकूद मौज मनाऊँ 

घर का छोटा सा आँगन दे दे 


कब सुबह हुयीं, कब शाम ढली

बेखबर रहने की कमियां दे दे 

तितली के पिछे दौड़ लगाऊँ 

बचपन की फिर से सारी खुशियाँ दे दे 


शाम ढले जब थक के घर को लौटे 

सोने को माँ का आँचल दे दे 

सही गलत का न एहसास रहे 

मन को फिर से इतना चंचल कर दे 


हर वक्त साथ रहते थे जो मेरे 

फिर से ऐसे दोस्तों की संगत दे दे 

जीवन जीने की जहां सदा चाह रहे 

ऐ रब, इतनी सी मेरी मिन्नत सुन ले 



Rate this content
Log in