STORYMIRROR

Prince Saxena

Others

3  

Prince Saxena

Others

बच्चे ही रहेंगे....

बच्चे ही रहेंगे....

1 min
169

पहले तो यार इतना इतराते नहीं थे हम

यारों को छोड़ खेलता आते नहीं थे हम

उस दौर की वो ज़िन्दगी कितनी महान थी

दुनिया की इश्क़ रश्क से बाहर तमाम थी


न थी कोई भी फ़िक्र न कोई भी काम था

हर आदमी से प्यार था सब खास-ओ-आम था

स्कूल का वो लंच था झूलों से प्यार था

हर धर्म के टिफिन में पराठा अचार था

साईकल की हो वो रेस या कुर्सी की दौड़ हो


चाहे पढ़ाई हो या मस्ती का शोर ओर हो

बचपन का दौर सबसे सुहाना था दोस्तों

लेकिन हमें तो दुनिया को पाना था दोस्तों

अब तो सुकून इतना है कि यादें साथ हैं

हमने जो किया तब वो कहानी में याद है


इतना ही कहूँगा कि इन यादों को न खोना

कोई भी उम्र हो मगर बचपन को संजोना

कठिनाई कुछ भी हो मगर सच्चे ही रहेंगे

हम ज़िन्दगी तेरे लिए बच्चे ही रहेंगे

बच्चे ही रहेंगे...।।



Rate this content
Log in