STORYMIRROR

DISHA SHAH

Children Stories Inspirational

4  

DISHA SHAH

Children Stories Inspirational

असफलता में ही सफलता छुपी है

असफलता में ही सफलता छुपी है

1 min
397

असफलता में ही ,

सफलता छुपी है।

असफलता के डर से,

अपने सपने को ,

मत त्यागो तुम ।

असफलता तुम को ,

ताकतवर बनाने के ,

लिए आती है ।

असफलता से ही ,

तुम शक्तिशाली बनते हो ।

असफलता के बिना ,

इंसान सफल नहीं होता है ,

असफलता इंसान को तोड़ेगी ,

लेकिन ताकतवर बनाएगी ।

असफलता को स्वीकारो तुम ,

अपनी काबिलियत को 

पहचानों तुम ।

असफलता से ही तुम्हारी ,

जिंदगी बदलती है ।

असफलता इंसान को ,

एक और मौका देती है ।

कुछ करने के लिए ,

असफलता की चुनौतियों को,,

स्वीकार तुम ।

असफलता को सफलता में ,

बदलो तुम ।



Rate this content
Log in