अलविदा
अलविदा
1 min
326
अलविदा, अलविदा कहता हूँ मैं अलविदा
अलविदा, अलविदा कहता हूँ मैं अलविदा।
तुम सब का यहाँ से जाना,
बहुत दुःख देगा ये बयां करना हमारा।
दोस्तों, यहाँ से जाने के बाद भूल
मत हमें जाना,
ज़िन्दगी में फिर मिलेंगे कर लो ये वादा।
दुआ करते हैं तुम सब के लिए हम,
कितना भी ग़म क्यूँ न हो,
उस ग़म को मिलकर कम करेंगे हम।
बहुत याद आओगे दोस्तों, तुम सब,
काश ख़ुदा लिख दे कोई दिन,
जिस दिन मिले हम सब।
अलविदा, अलविदा कहता हूँ मैं अलविदा
अलविदा, अलविदा कहता हूँ मैं अलविदा।
