अदृश्य
अदृश्य
1 min
23
मैं विभिन्न प्रकार के अपराधियों के
अत्याचार को सहन करने में सक्षम हूं,
मैं दूसरों की तरह अंधा नहीं हो सकता,
अगर मैं अदृश्य हूँ तो
मैं उन्हें बिना किसी आत्मीयता के
वहाँ स्थापित कर दूँगा।
मैं अपने देश को कम से कम
स्थापित करना चाहता हूं।
