STORYMIRROR

RUCHI CHHABRA W

Others

4  

RUCHI CHHABRA W

Others

अध्यापिका

अध्यापिका

1 min
246

बिन कहे ही पढ़ लेती हूं उसका मन

चेहरे से भांप लेती हूं उसकी उलझन

उसकी बातों में मेरे लिए कटाक्ष हो कभी

गुस्सा हो जाती हूं, पर कुछ कहूं उससे पहले ही

मन कहता है बच्चा ही तो है छोड़ो भी अभी

उसकी हार से मन डरता है

उसकी कामयाबी के लिए हर समय प्रार्थना करता है

उसकी जीत में मैं जी भर के खुशियां मनाती हूं

पल भर में लाखों दुआएं लुटाती हूं

ये सुनकर वो बोले कि मां हो तो ऐसे ही होगे

मैंने कहा जनाब अध्यापिका हूं उसकी

आप नही समझोगे....


Rate this content
Log in

More hindi poem from RUCHI CHHABRA W