आसमान की परी रानी
आसमान की परी रानी
1 min
140
चलो सुनाऊं परी की कहानी
परी हूं मैं परी आसमान की परी
नन्ही सी परी हूं मैं नन्ही सी परी
तारों की हूं मैं सहेली
गरीबों की हूं मैं फरिश्ता
छू ले अगर कोई तो बन जाता है वो फरिश्ता
खुशियां बाटने में आई
मैं आसमान की हूं नन्ही परी।
मैं परी रानी कहलाती हूं
बच्चों की बहुत प्यारी हूं।
रात को सपनों में आती हूं
खुशियां देकर जाती हूं।
