STORYMIRROR

Stenographer Himanshu Prajapati

Others

3  

Stenographer Himanshu Prajapati

Others

आरे बसंत जल्दी आ

आरे बसंत जल्दी आ

1 min
324

आरे बसंत जल्दी आ,

अरसा हुआ जैसे बीत रहा है दिन।

आज मानो अरसा हुआ तेरे इंतजार में,

यूं तो हर मौसम सहज है मगर..


तेरे आने से एक नया उल्लास

आसमान में छा जाता है

तेरे आने से मौसम मानो

कुछ पल को ठहर सा गया हो,


कि तुम आ रहे हो

यह सुनकर जहन मन्द मन्द

मुस्कुराए कि आ रे बसंत जल्दी आ,

अरसा हुआ जैसे बीत रहा है दिन।


Rate this content
Log in