STORYMIRROR

Divik Ramesh

Others

3  

Divik Ramesh

Others

आओ चलें घूम लें हम भी

आओ चलें घूम लें हम भी

1 min
14.6K


छुट्टियों के आने से पहले

हम तो लगते ख़ूब झूमने।

कह देते मम्मी-पापा से

चलो चलो न चलो घूमने।

बहुत मज़ा आता है जब जब

हमें घूमने को है मिलता।

कभी इधर तो कभी उधर हम

चलें घूमने मन यह करता।

कभी करे मन गाँव चलें हम

फसलें जहाँ मस्त लहरातीं।

हरे भरे पेड़ों पर बैठीं

झूम झूम चिड़ियाँ हों गातीं।

कभी करे मन जाकर दिल्ली

मैट्रो जी की सैर करें हम।

और आगरा जाकर देखें

ताजमहल की सुन्दरता हम।

अगर देखना हवा महल तो

जयपुर हमको जाना होगा।

और पहाड़ देखने हों तो

शिमला हमकॊ जाना होगा।

सुन्दर सागर और तट उनके

गोवा में जाकर देखेंगे।

चेरापूँजी में जाकर हम

मेघों का सागर देखेंगे।

कितना बड़ा देश है अपना

घूम घूम कर हम देखेंगे।

डोसे, इडली, रसगुल्लों के

शहर घूम कर हम देखेंगे।

जब भी नई जगह जाते हॆं

नया नया सबकुछ क्यों दिखता?

धरती नई, नई वस्तुऐं

नया नया अनुभव क्यों मिलता?


Rate this content
Log in