STORYMIRROR

Dr. Nisha Satish Chandra Mishra

Others

3  

Dr. Nisha Satish Chandra Mishra

Others

आओ चले गाँव की ओर

आओ चले गाँव की ओर

1 min
580

आओ चलें गाँव की ओर

अमवा की डाली पर बौरे फरे

कोयलिया कूँहे गाँव में चहूँ ओर

दरख्त से बंधी नाव हिलोरे लेती

महावर पाँव में लगाकर गोरिया 

देखो थिरकती गाँव में चहूँ ओर

आओ चलें गाँव की ओर 


यशोदा बन मईया जोर से पुकारे 

खाले गुड़ सतुआ आके अपनी ओर

नटखट बछड़ा, रंभाती है गईया 

सावन में लगती जब सखियों संग 

पेड़ो पर झूलों की खूब फूलझिया

देखो खींचे अलग जिंदगानी अपनी ओर

आओ चलें गाँव की ओर 


शादी में बरातियों के स्वागत में 

यारों का ख़ुशियों से जुट जाना

हर त्यौहार को हुड़दंग कर

मिलकर खूब धूम मचाना

आओ चलें गाँव की ओर 


है प्रदूषण से भरा शहरी करण 

हर पल लोकल ट्रेन में रहता 

मौत का अपना अलग ही कहर

जिंदगी है यहाँ पर बड़ी ही व्यस्त 

आओ चलें गाँव की ओर 


शहर में धन माया का है अपना पहर

दोस्त बनकर ठगी कर लेते हैं 

बुजुर्गों की न इस शहर में है कोई कदर

शालीनता पर है न इनकी अपनी पकड़ 

आओ चलें गाँव की ओर 


निर्मल नदी, है निर्मल काया

यही है बाबू अपनी गाँव की माया

है शिष्टाचार यहां, लफ्जों पर लगाम यहां

भाईचारे का है अलग अपना अभिमान यहां

आओ चलें गाँव की ओर 



Rate this content
Log in