आजाद भारत हमारा
आजाद भारत हमारा
1 min
239
प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा देश हमारा,
दुनिया जिस पर गर्व करे,
ऐसा सितारा देश हमारा।
चांदी सोना मेरा देश,
सफल सलोना मेरा देश।
गंगा जमुना की माला का,
फूलों वाला मेरा देश।
आगे जाय मेरा देश,
नित नए मुस्काए मेरा देश।
इतिहास में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखाए मेरा देश।
यह है आज़द भारत मेरा देश।
