आज फिर पुराने दिन वापस आये हैं
आज फिर पुराने दिन वापस आये हैं
1 min
532
आज फिर पुराने दिन वापस आये हैं,
आज फिर सालों बाद
अपनों के साथ वक़्त बिताये हैं,
आज फिर उस बंद कमरे में
पड़ी किताब को उठाये हैं,
आज फिर पुराने दिन वापस आये हैं,
आज फिर भीड़-भाड़ की सड़क से
हटकर गांव लौट आये हैं,
आज फिर अपनो की महत्व समझ पाए हैं।
आज फिर पुराने दिन वापस आये हैं,
आज फिर बिछड़े दोस्तों से मिल पाए है,
आज फिर कुछ रिश्ते दोबारा निभाये हैं।
आज फिर पुराने दिन वापस आये हैं,
आज फिर एक टेबल पे बैठ
पुरानी यादों को दोहराये हैं,
आज फिर सुकून की ज़िन्दगी जी पाए हैं
आज फिर पुराने दिन वापस आये हैं।
