STORYMIRROR

Kausumi Nanavati

Others

1  

Kausumi Nanavati

Others

आधी हकीकत आधा फसाना

आधी हकीकत आधा फसाना

1 min
676

आधी हकीक़त आधा फसाना

बैठा पहन खुशी का मुखौटा,


एक हाथ में बोल एक हाथ में थैला

चल पड़ा हूँ खोजने को मैं रास्ता


एक तरफ धूप एक तरफ छांव सा

व्याकुल है मन कुछ चंचल सा,


दोनो साथ लेकर खोजने निकला 

मैं मुझे खुद में ही मिल गया।


Rate this content
Log in