15 अगस्त ,आजादी दिवस
15 अगस्त ,आजादी दिवस
1 min
105
पन्द्रह अगस्त देश,
की शान है,
यह मेरे देश का
अभिमान है।
गव॔ होता है इस,
दिन पर मुझे,
यही मेरी आन,
यही मेरी पहचान है।
काले-गोरे का भेद नही,
इस दिल से हमारा नाता है।
कुछ और न आता हो हमको,
हमे प्यार निभाना आता है।।
