World University
World University


"The World is the huge University"
Hence we live in the illusory world of the physical domain. Our inner world is full of ignorance. Whatever we know is just like a single drop in comparison to the ocean. Please forget about this illusion about yourself that you think of yourself as a knowledgeable person. The fact is that; if we have the ability to observe the things very minutely, if we observe minutely the small and big chaps we encounter in our life; then we can find the psychological and spiritual insights from anywhere from anyone/anything and make ourselves much wiser. In our epics, Lord Dattatreya has been mentioned as a known practical example in this regard. *Actually, this entire universe/world is a huge university wherein we can keep on learning throughout life. And we must know this unknown fact that we have already taken the admission in it.* The learning proc
ess is a never-ending phenomenon in this unique University. Only an attitude is needed.
*"मैंने अपनी जिंदगी के सारे महंगे अनुभव सस्ते लोगों से ही सीखे हैं और सब सस्ते अनुभव महंगे लोगों से सीखे हैं। सब महंगे अनुभव महंगे लोगों से सीखे है और सब सस्ते अनुभव सस्ते लोगों से सीखे हैं" - ये चारों ही बातें ठीक हैं।*
*मनुष्य यदि सीखना चाहे तो किसी भी प्रकार से सीख सकता है। ऐसा जानिए कि ज्ञान, जानकारी और अनुभवों की कोई सीमा नहीं होती है। मनोविज्ञान और अध्यात्म विज्ञान भी बहुत गहरा और विशाल है। इसलिए जीवन में सब तरफ से और सबसे सीखना जारी रहता है। इसे जारी रखिए और सतत आगे बढ़ते रहीए। लेकिन इसके लिए भी पुरुषार्थ की आवश्यकता होती है। कहने को तो यह सर्वाधिक सहज है लेकिन प्रैक्टिकल में यही सर्वाधिक कठिन भी है। क्योंकि इसमें चेतना की चढ़ाई (आरोहण) बात है। चढ़ाई (आरोहण) में स्वभावत: ज्यादा शक्ति और ज्यादा साहस के साथ पुरुषार्थ करने की आवश्यकता होती है।