रिश्तों में मौन
रिश्तों में मौन


अक्सर सुना है रिश्ते मर जाते हैं,
और अपने यहाँ प्रथा है
मरण के पश्चात मौन धारण करने की
जिससे आत्मा को शान्ति मिले...
अब रिश्ते बड़े नाज़ुक हो चुके हैं
जल्दी मर जाते हैं..
कारण - “मौन”
मौन दो स्थितियों में होता है
मरण से पहले
और मरण के बाद..
दो लोगों में रिश्ते
यूँही अपनी मौत नहीं मरते
एक भी मौन हो जाये
तब मरने जाता है रिश्ता,
और उसके उपरांत
दूसरा मौन धारण कर लेता है..
आत्मा की शान्ति के लिये...