STORYMIRROR

Shweta Chaturvedi

Abstract

5.0  

Shweta Chaturvedi

Abstract

रिश्तों में मौन

रिश्तों में मौन

1 min
497


अक्सर सुना है रिश्ते मर जाते हैं,

और अपने यहाँ प्रथा है

मरण के पश्चात मौन धारण करने की

जिससे आत्मा को शान्ति मिले...


अब रिश्ते बड़े नाज़ुक हो चुके हैं

जल्दी मर जाते हैं.. 


कारण - “मौन”


मौन दो स्थितियों में होता है 

मरण से पहले

और मरण के बाद..


दो लोगों में रिश्ते

यूँही अपनी मौत नहीं मरते

एक भी मौन हो जाये 

तब मरने जाता है रिश्ता,

और उसके उपरांत

दूसरा मौन धारण कर लेता है..

आत्मा की शान्ति के लिये...



Rate this content
Log in

Similar english poem from Abstract