नटखट से नंदलाला
नटखट से नंदलाला


नटखट से नंदलाला
करते हैं चमत्कार
कभी गोवर्धन पर्वत उठा लेते हैं तो
कभी करते हैं बकासुर का संहार
है उनकी लीला न्यारी
करते हैं रास लीला राधा के संग
माखन चुराकर करते हैं गोपियों के संग
मधुर बासुरी जिनकी
करते है शैतानियाँ
नटखट से हैं मेरे नंदलाला
मटकी फोड़ करते हैं गोपियों को तंग
खेलते हैं होली राधा के संग
नटखट से हैं मेरे नंदलाला!