@vinod-mhrssi-apriy

विनोद महर्षि'अप्रिय'
Literary Colonel
54
Posts
76
Followers
0
Following

लिखना और पढ़ना ही मेरी जिंदगी है।

Share with friends

प्यार का ख़ंजर तो किस्मत वालों को मिलता है दिल तक का रास्ता तेरे लिए गुलाब से सजता है खबर तुझको नही की वीरान दिल कैसे खुश है बंजर वन में तेरी याद में महकता गुलाब खिलता है।।

हर पल कुछ  नया करने का ही भाव हो राह पर सदैव आगे बढ़ने का ही चाव हो जीवन का हर मोड़ बहुत कुछ सिखाता है लहू में उबाल और रवानी का ताव हो। ""अप्रिय""

तेरे होने का अहसास ही है बस जीने के लिये दुनियाँ तो है घाव पर नमक डालने के लिए यूँ तो चाहत है तेरे संग जाम छलकाने की बस अब तो अश्क ही बाकी हैं पीने के लिए।।

तेरे होने का अहसास ही है बस जीने के लिये दुनियाँ तो है घाव पर नमक डालने के लिए यूँ तो चाहत है तेरे संग जाम छलकाने की बस अब तो अश्क ही बाकी हैं पीने के लिए।।

आसमाँ वारिद से अटा है आज घटा की अद्भुत 'छटा है आज मंद बयार अरमान जगा रही है यादों से कोई हमे सता रही है।। अप्रिय

हर मोड़ पर इक  ख्वाहिस मिलती है यहां जनाब इस इश्क के बाजार का हाल ऐसा है सपने हजारों सजाकर महबूब निकला था लाखों गम समेटकर आज घर आया है।। अप्रिय"""


Feed

Library

Write

Notification
Profile