ये दुनिया वाले कहां रहते है
ये दुनिया वाले कहां रहते है
1 min
341
खामोश बैठे है
ये दुनिया वाले कहां रहते है
दहेज पर वाह वाही लूटी जा रही
ये बेटियां आज भी किन घरों में
ब्याही जा रही है
बेटे बेचने का बाजार आज भी खुला
वहां खुल के बोलियां लगाई जा रही है
जहां कीमतें कम रही
रिश्ते तोड़े गए वहां से
और उंगलियां उसके परिवार पर
बेहिसाबी उठाई जा रही है
यहां पगड़ियों का बचा मान नही
लिहाजों शर्म पर धूल जमी जा रही है
यहां खड़े है रिश्ते नाते बहुत
बस हर कमी उस बेटी बाप में निकाली जा रही है
यहां खेल बचा है बस
औकात पैसे का
ओर जमीनी राह पर
खंजरे बिछाई जा रही है
जाता है रास्ता कौन सा घर को
ये लहू की लकीरें बता रही है।
