STORYMIRROR

Supriya Sinha

Others

4  

Supriya Sinha

Others

शीर्षक-देवाधिदेव मेरे जगद्गुरू

शीर्षक-देवाधिदेव मेरे जगद्गुरू

1 min
411

पूर्ण श्रद्धा से करूँ तेरी आराधना

तेरी भक्ति में डूबे हैं,धर्मनिष्ठित प्राणतत्व मेरे,

नित्य प्रेम-भाव से करूँ अभिवंदना तेरी

तेरी उपासना से भोले धन्य हो गए जीवन हमारे ।

मन को अति मोहे हे ! 

चारुविक्रम वामदेव मेरे शम्भू

महिमा तेरी अनंत है, हे ! 

देवाधिदेव मेरे जगद्गुरु।

यत्र-तत्र-सर्वत्र शाश्वत विराजे

हे! देव त्रिपुरारी त्रिलोचन ,

अकाल मृत्यु को हरो भगवन् 

हे ! महादेव मृत्युंजय पाशविमोचन ।

शस्त्र -स्वरूप , प्रबल- भीम 

उग्र रूप हे! सोमसूर्याग्निलोचन ,

करे धारण शूलपाणि, ललाटाक्ष

हे‌ ! विश्वेश्वर हिरण्यरेता भुजंगभूषण ।

अपनी दयादृष्टि फेरो मुझ पर 

हे ! त्रिलोक स्वामी महेश्वर,

हर संकट को दूर करो हे‌ महादेव

त्रिलोकेश दयानिधि परम परमेश्वर।


 


Rate this content
Log in