Amit Nandwani

Children Stories

2.5  

Amit Nandwani

Children Stories

वसुधैव कुटुम्बकम

वसुधैव कुटुम्बकम

1 min
604


माँ, ये व..व.. वसुधैव कुटुम्बकम क्या होता है? ,

बेटा अपनी माँ से

माँ- बेटा, वसुधैव कुटुम्बकम सनातन धर्म  का मूल संस्कार तथा विचारधारा है

जो महा उपनिषद सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है।

इसका अर्थ है- धरती ही परिवार है।

यह वाक्य भारतीय संसद के प्रवेश कक्ष में भी अंकित है।

और ये सब हमारे पंडित जी ने बताया था।

मंदिर जाया करो।

यह कहकर माँ वहाँ से चली गई


Rate this content
Log in