शेर बाबा
शेर बाबा

1 min

245
बहुत समय पहले एक शेर था। वह बहुत सज्जन था। उसकी सज्जनता की वजह से सारे शेर उसको शेर बाबा कहकर बुलाते थे। उसने यह नियम बनाया था कि कोई भी शेर किसी माँ और बच्चे का शिकार मत करे। लेकिन कोई इस नियम का पालन नहीं करता था सिवाय उसके। एक बार वह अपने बनाए गए इस नियम के जाल में खुद ही फँस गया और ऐसा फँसा कि बाद में वही जाकर उसके मृत्यु का कारण बना।