STORYMIRROR

Prasoon Srivastava

Others

3  

Prasoon Srivastava

Others

प्रसून की नज़्म

प्रसून की नज़्म

1 min
189

परवाने को पता था कि जल जायेगा,

जलते दिए में ही वो अपनी जां गंवाएगा 

गया करीब तो दीयें से एक लौ निकली,

बिखर कर जमीन पर पल भर ही फड़फड़ाएगा

मेरे हिस्से की सारी खुशियां लेने वाले गुमनाम बने बैठे हैं

बस फकत हम ही गम का बोझ उठाए उनका गुणगान किए बैठे हैं।


Rate this content
Log in