नाकामयाब

नाकामयाब

1 min
585


इठलाता रेगिस्तान बढ़ा चला आ रहा था रास्ते में पेड़ों का समूह आया गुरुर से भरे रेगिस्तान ने कहा – “चल हट, आगे जाने दे मुझे”

पेड़ ने दृढ़ता से कहा – “नहीं”

रेगिस्तान की सारी कोशिशें बेकार

गुरुर टूटा

इठलाना भूला

पड़ा रहा वही कई वर्षो तक एक दिन कसमसा के ऊठा

आँखों में चमक लिए बोला– “पीछे देख अब मुझे तू न रोक पायेगा”

पेड़ ने पीछे देखा और अनमने मन से रेगिस्तान को रास्ता दे दिया


पीछे एक इंसान कुल्हाड़ी लिए आ रहा था


Rate this content
Log in

More hindi story from Tarun Shrimali